रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : छत्तीसगढ़ की इस आईएएस अफसर को क्या बात चुभी की बन गई आईएएस, प्रियंका शुक्ला सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं।साथ ही साथ समाज सेवा में भी काफी रूचि भी रखती हैं, प्रियंका शुक्ला इन दिनों फील्ड के साथ ही ट्विटर के जरिए कोरोना के खिलाफ जिस तरह से जागरुकता फैला रही हैं,उसे लेकर सोशल मीडिया में खूब चर्चा में हैं । प्रियंका शुक्ला IAS बनने से पहले एमबीबीएस डॉक्टर रह चुकी हैं। हालांकि डॉक्टरी के दिनों में उनके साथ एक ऐसी घटना घटी कि उन्होंने IAS बनने की ठान ली। 2009 कैडर की आईएएस प्रियंका शुक्ला ने 2006 में लखनऊ के प्रतिष्ठित केजीएमयू से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की थी। डिग्री पूरी होने के बाद वह लखनऊ में ही प्रैक्टिस करने लगीं। अपनी प्रैक्टिस के दौरान वह एक बार लखनऊ में झुग्गी-झोपड़ियों में चेकअप के लिए पहुंचीं थीं। वहां एक महिला खुद और बच्चों को गंदा पानी पिला रही थी। प्रियंका ने महिला को टोकते हुए पूछ लिया कि गंदा पानी क्यों पी रही हो? यह सुन महिला ने कह दिया- तुम कलेक्टर हो क्या? बकौल प्रियंका वह घटना उनके दिल में चुभ गई। उसी दिन से उन्होंने ठान लिया कि आईएएस बनना है। इसके बाद वह यूपीएससी की तैयारियों में जुट गईं। साल 2009 में दूसरे प्रयास में ही उन्हें सफलता भी मिल गई,
आईएएस प्रियंका शुक्ला ने यह सिद्ध कर दिखाया कि इंसान कोई चीज ठान ले मन से तो कामयाबी हासिल कर सकता है,