रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : मिली जानकारी के अनुसार मामला अंबिकापुर अस्पताल का है, जहां कोरोना संक्रमित महिला को इलाज के लिए भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि अस्पताल का एक स्टाफ आज महिला से बदनियती से कोरोना वार्ड में घूस आया था। युवक को देखते हुए अस्पताल के अन्य स्टाफ ने उसे धर दबोचा
कोरोना संकट के बीच अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल फर्जी डाक्टर बनकर एक युवक कोरोना पॉजिटिव महिला के वार्ड में घूस आया था, लेकिन अनहोनी होने से पहले ही अस्पताल स्टाफ ने उसे देख लिया और धर दबोचा। फिलहाल मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि युवक कोरोना पॉजिटिव महिला से बदनियती के मकसद में वार्ड में आया था