रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर दिया है। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार कल रात्रि मुंगेली जिले में एक मरीज की पहचान कर कोरोना हॉस्पिटल बिलासपुर में भर्ती किया गया है। वहीं आज सुबह राजनांदगांव में 1, दोपहर को सरगुजा जिले में 1, रायगढ़ जिले में 2, बालोद जिले में 2 एवं बलौदाबाजार में 2 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई है। जिनकी भर्ती प्रक्रिया जारी है। बता दें कि अब प्रदेश में कुल 50 एक्टिव मरीज हैं, वहीं प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 109 तक पहुंच गया है। जिनमें से 59 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।