Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH :छत्तीसगढ़ प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोविड-19 के सक्रिय प्रकरण की संख्या एवं प्रकरणों के दुगुने होने की दर तथा सैंपल जांच प्रति लाख जनसंख्या के आधार पर विकास खंडों को रेड व ऑरेंज जोन में वर्गीकृत किया गया है। यह आदेश स्वास्थ्य विभाग सचिव निहारिका बारीक ने ज़ारी किया है।आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के बालोद, बिलासपुर व कोरबा जिले में डोंडीलोहारा , तखतपुर, मस्तूरी व कोरबा को रेड जोन घोषित किया गया है। साथ ही रायपुर जिले के अभनपुर, आरंग,धरसींवा,रायपुर शहरी को ऑरेंज ज़ोन बनाया गया है।ज़ारी आदेश में उल्लेखित विकासखंडों को छोड़ बाकी सभी विकासखंड ग्रीन जोन में आएंगे।