अकेले UAE से 1.50 लाख भारतीय लौटना चाहते हैं देश, कराया रजिस्ट्रेशन, महा अभियान की तैयारी - कोरोना का खौफ


रिपोर्ट मनप्रीत सिंह


रायपुर छत्तीसगढ विशेष : कोरोना वायरस का खौफ पूरी दुनिया में है। हर लोग खौफ में हैं, लेकिन जो लोग अपने घर और राज्य से दूर कहीं और फंसे हैं, उनका डर तो और भी गहरा है। खबर आई है कि अकेले संयुक्त अरब अमीरात से डेढ़ लाख भारतीय अपने वतन लौटना चाह रहे हैं। इनमें श्रमिक, पेशेवर, पर्यटक, मेडिकल इमरजेंसी समेत हर प्रकार के लोग शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इन सभी को वापस लाने के लिए मोदी सरकार महा-अभियान की शुरुआत करने जा रही है। इसके लिए भारतीय दूतावासों ने ई-रजिस्ट्रेशन की शुरुआत कर दी है।




दुबई में भारत के महावाणिज्यदूत विपुल ने गल्फ न्यूज को बताया, ”शनिवार शाम 6 बजे तक हमें 1 लाख 50 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुए हैं।” उन्होंने कहा कि इनमें से एक तिहाई बेरोजगार हो चुके हैं और इसलिए घर वापस जाना चाहते हैं।”


विपुल ने बताया, ”करीब 40 फीसदी आवेदक श्रमिक हैं और 20 फीसदी पेशेवर। 25 फीसदी लोगों ने देश वापसी की वजह रोजगार छिनना बताया है। करीब 10 फीसदी आवदेक टूरिस्ट वीजा धारक हैं, जो लॉकडाउन शुरू होते ही विमान सेवा पर रोक की वजह से यहां फंस गए थे। अन्य आवदेकों में मेडिकल इमर्जेंसी, गर्भवती महिलाएं, स्टूडेंट्स आदि शामिल हैं।’ 
 
अबु धाबी स्थित भारतीय दूतावास और भारतीय महावाणिज्यदूतावास ने बुधवार रात ई-रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की थी। भारत लौटने की इच्छा रखने वाले नागरिकों का डेटाबेस तैयार किया जा रहा है। महावाणिज्यदूत ने बताया कि आवेदक भारत के अलग-अलग राज्यों से हैं, लेकिन 50 फीसदी केवल केरल से हैं। यूएई में मौजूद 34 लाख भारतीयों में से 10 लाख से अधिक केवल केरल से हैं।


हालांकि विपुल ने कहा कि उन्हें अभी भारत सरकार से यह जानकारी नहीं दी गई है कि इन नागरिकों को किस माध्यम से ले जाया जाएगा या टिकट की कीमत किस तरह निर्धारित होगी तरह ले जाया जाएगा या यात्रा से पहले किस तरह आवेदकों की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि इन मुद्दों पर अभी उच्च स्तरीय चर्चा चल रही है। उन्होंने कहा कि अभी ई-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है।



Popular posts
ईद-उल-अजहा पर्व पर आज विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते कहा कि ईद-उल-अजहा पर्व हमे भाईचारा एवं एकजुटता का संदेश देता है
Image
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, व्यापक स्तर पर ‘लॉकडाउन’ लगाने का विचार नहीं - महामारी की रोकथाम के लिये केवल स्थानीय स्तर पर नियंत्रण के कदम उठाये जाएंगे
Image
अवैध होर्डिंग के खिलाफ निगम करेगा कार्रवाई, आयुक्त रघुवंशी ने दिए निर्देश
Image
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image
सर्दियों में सॉफ्ट और खूबसूरत स्किन के लिए फॉलो करें ये जरूरी टिप्स, कोमल बनेगी त्वचा, ग्लो रहेगा बरकरार
Image
शरीर को डिटॉक्स करने का एक बेहतरीन तरीका, तलवों पर एक खास तरह की मिट्टी लगाना,
Image
कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आज से पंजीयन शुरू - ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
Image
रायपुर चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में ​राजधानी रायपुर समता कॉलोनी निवासी युवक पर कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की बात करते हुए ​रायपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
जल्द ही आप लगवा सकेंगे मनपसंद टीका, विदेशों में बनी वैक्सीन आयात करेगी सरकार
Image