रिपोर्ट मनप्रीत सिंग
रायपुर छत्तीसगढ विशेष : छत्तीसगढ़ के लिए एक बुरी खबर आ रही है, राज्य में फिर से कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। राज्य में 3 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। स्वास्थ विभाग द्वारा जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन में 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई है।
मेडिकल बुलेटिन-जिसके बाद राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है और अभी तक छत्तीसगढ़ में कुल 43 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सख्या दर्ज की जा चुकी है।
तीनों मरीज जजावल राहत शिविर के कर्मचारी है। पॉजिटिव मजदूर के संपर्क में आने से ये तीनों संक्रमित हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, पॉजिटिव मिले नए मरीज में एक पंचायत सचिव, छात्रावास का रसोईया और पुलिस कर्मी शामिल हैं। पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद तीनों को एम्स रायपुर में इलाज के लिए रवाना कर दिया गया है।
राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है और अभी तक छत्तीसगढ़ में कुल 43 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सख्या दर्ज की जा चुकी है।