यूजी और पीजी की स्थगित परीक्षाएं मई में मुमकिन, रविवार को भी होंगे पेपर

 

रिपोर्ट मनप्रीत सिंह






रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष :  पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की स्थगित वार्षिक परीक्षाएं मई से शुरू होने की संभावना है। परीक्षा शुरू होने के बाद यह लगातार आयोजित की जाएगी। यहां तक की रविवार को भी छुट्टी नहीं रहेगी। उस दिन भी पेपर होंगे। विश्वविद्यालय के अफसरों का कहना है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद शासन से परीक्षा के आयोजन की अनुमति मिली तो मई के दूसरे सप्ताह से शुरुआत हो सकती है।

रविवि की वार्षिक परीक्षा 3 मार्च से शुरू हुई। कुछ दिन पेपर होने के बाद इन परीक्षाओं पर ब्रेक लग गया। कोरोना वायरस व लॉकडाउन की वजह से विश्वविद्यालय की पूरी परीक्षाएं स्थगित की गई। पहले ग्रेजुएशन फर्स्ट व सेकेंड ईयर, पीजी प्रीवियस समेत अन्य परीक्षाओं को स्थगित की गई। बाद में फिर लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद सभी परीक्षाएं स्थगित की गई। इसमें ग्रेजुएशन अंतिम, पीजी अंतिम समेत अन्य के पेपर भी थे। लॉकडाउन बढ़ने के बाद 4 मई तक की परीक्षाएं स्थगित की गई।


इसलिए अब फिर से नया समय-सारणी तैयार किया जाएगा। विवि के अफसरों का कहना है कि सब कुछ लॉकडाउन पर निर्भर है। यदि 3 मई के बाद परीक्षा की अनुमति मिलेगी तो जल्द से जल्द इसका आयोजन किया जाएगा। त्योहार को छोड़कर अन्य सभी दिन वार्षिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। गौरतलब है कि रविवि की वार्षिक परीक्षा में करीब डेढ़ लाख परीक्षार्थी हैं। बीए में परीक्षार्थियों की संख्या सबसे अधिक है।


परीक्षाओं का आयोजन ज्यादा दिन तक नहीं


अफसरों का कहना है कि स्थगित परीक्षा जब दोबारा शुरू होगी तो इसका आयोजन ज्यादा दिनों तक नहीं होगा। पेपर के बीच गेप कम रहेगा। पहले की समय-सारणी में किसी कक्षा में एक विषय होने के बाद तीन-चार दिन का गेप था। इस बार एक या दो दिन का ही गेप रहेगा। इसके अनुसार ही समय-सारणी तैयार की जाएगी। शुरुआत के 20 दिनों में उन पेपरों की परीक्षा होगी जिनमें छात्रों की संख्या अधिक है।
अंतिम वर्ष की परीक्षा पहले शुरू होगी
विवि के अधिकारियों का कहना है अंतिम वर्ष की परीक्षा से शुरुआत होगी। ग्रेजुएशन अंतिम व पीजी अंतिम के पेपर पहले आयोजित किए जाएंगे। इनकी परीक्षा पहले होने से फायदा यह होगा कि नए सत्र में पीजी के लिए प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी। क्योंकि ग्रेजुएशन अंतिम के आधार पर ही पीजी में प्रवेश होगा। ग्रेजुएशन में प्रवेश भी जून के आखिरी सप्ताह या फिर जुलाई से शुरू हो सकता है।








Popular posts
ईद-उल-अजहा पर्व पर आज विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते कहा कि ईद-उल-अजहा पर्व हमे भाईचारा एवं एकजुटता का संदेश देता है
Image
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, व्यापक स्तर पर ‘लॉकडाउन’ लगाने का विचार नहीं - महामारी की रोकथाम के लिये केवल स्थानीय स्तर पर नियंत्रण के कदम उठाये जाएंगे
Image
अवैध होर्डिंग के खिलाफ निगम करेगा कार्रवाई, आयुक्त रघुवंशी ने दिए निर्देश
Image
सर्दियों में सॉफ्ट और खूबसूरत स्किन के लिए फॉलो करें ये जरूरी टिप्स, कोमल बनेगी त्वचा, ग्लो रहेगा बरकरार
Image
शरीर को डिटॉक्स करने का एक बेहतरीन तरीका, तलवों पर एक खास तरह की मिट्टी लगाना,
Image
कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आज से पंजीयन शुरू - ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image
रायपुर चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में ​राजधानी रायपुर समता कॉलोनी निवासी युवक पर कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की बात करते हुए ​रायपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की
Image
जल्द ही आप लगवा सकेंगे मनपसंद टीका, विदेशों में बनी वैक्सीन आयात करेगी सरकार
Image