राजधानी में लॉकडाउन के बीच महिला की सड़ी गली लाश मिलने से दहशत का माहौल
• Chhattisgarh vishesh
रिपोर्ट मनप्रीत सिंग
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती थाना इलाके में महिला की सड़ी गली अवस्था में लाश मिलने से दहशत का माहौल है. महिला की हत्या करने के बाद शव को एक कपड़े और बोरे में बांधकर नाले के नीचे फेंक दिया गया था. वो भी ऐसे समय में जब कोरोना की वजह से पूरा प्रदेश लॉकडाउन है. मामला काठाडीह रोड स्थित टाटा बाड़ी के पास का है. पुरानी बस्ती टीआई राजेश सिंह के मुताबिक सुबह 10:30 बजे के आस-पास काठाडीह रोड स्थित टाटा बाड़ी के पास नाले के नीचे एक महिला की लाश बोरे में बंधी मिली है. बोरे की बकायदा सिलकर ऊपर से दरी ढक दिया गया था. लाश करीब 4 से 5 दिन पुरानी लग रही है और पूरी तरह से सड़ चुकी है.