रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : पाकिस्तान की इमरान सरकार ने एक बार फिर से लॉकडाउन 15 दिन के लिए और बढ़ा दिया है। अब पाकिस्तान में 9 मई तक लॉकडाउन लागू रहेगा। डॉक्टरों की चेतावनी के बाद पाकिस्तान के प्लानिंग मिनिस्टर असद उमर ने लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की। बताते चले कि पाक में लॉकडाउन में ढील दिए जाने के बाद कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई। इस बीच डॉक्टरों ने कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए तत्काल लॉकडाउन को बढ़ाए जाने की हिदायत दी। जिसके अब प्रधानमंत्री इमरान खान ने लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला लिया।
पाक में कोविड-19 के कुल 11 हजार 700 से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जबकि इससे हुई मौत की संख्या दो सौ से ज्यादा है। प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुए कोविड-19 पर नेशनल कॉर्डिनेशन कमिटि (एनसीसी) की बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया। कोविड-19 पर नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) के एक नए कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए फेडरल प्लानिंग, डेवलपमेंट एंड स्पेशल इनिशिएटिव मंत्री असद उमर ने कहा कि सरकारों से परामर्श के बाद लॉकडाउन को चार प्रांतों, गिलगित-बाल्टिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में बढ़ाया गया है।