रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ विषेश : घर में ताला लगा मिला, अब पुलिस कर रही है परिवार की तलाश। जिले से एक विचित्र खबर सामने आयी हैं, होम क्वारेंटीन में रह रहा एक परिवार बिना सूचना दिये लापता हो गया है। जानकारी के बाद जिला प्रशासन और पुलिस अब पूरे परिवार की तलाश में जुटा है। मामला बिलासपुर के सिविल लाईन क्षेत्र का है। बिलासपुर कुंदूदण्ड माता चौरा निवासी एक युवक 15 दिनों तक रतनपुर में रहकर वापस अपने घर 22 अप्रैल से 23 अप्रैल के बीच आया था, जिसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग की सर्वे टीम को दी गयी। सूचना के बाद टीम ने 23 अप्रैल को युवक सहित उसके पूरे परिवार को 14 दिनों के लिये होम क्वारेंटीन रहने को कहा गया था। परिवार के सभी सदस्यों का कोरोना टेस्ट 24 अप्रैल को किया गया, जिसकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है। अचानक से आज सुबह युवक और उसका परिवार घर में ताला लगाकर कहीं चला गया, जिसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग और सिविल लाइन पुलिस को दी गयी। सूचना के बाद मौके पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की ट्रेसिंग टीम पहुंची जो आसपास के लोगों से जानकारी लेकर परिवार की खोज में जुट गयी है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक होम क्वारेंटीन में रह रहे परिवार को कोई पता नहीं चल पाया है।