रिपोर्ट मनप्रीत सिंग
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष :
बिग-ब्रेकिंग:-रायपुर राजधानी के कबीरनगर चित्रकोट परिसर हाउसिंग बोर्ड की लापरवाही से शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग,175 परिवार की जिंदगी बाल बाल बची। बड़ा हादसा टला हाउसिंग बोर्ड की लापरवाही का खुला पोल, राजधानी के कबीर नगर इलाके में हाउसिंग बोर्ड द्वारा बनाई गई कालोनी चित्रकोट परिसर में आज शार्ट सर्किट से भीषण आग लग जाने से पूरे परिसर में हाहाकार मच गया लोग जान बचाकर इधर उधर भागने लग गए, आप को बतादें चित्रकोट परिसर में 175 परिवार रहते हैं, उन लोगों ने बताया कि आग शार्ट सर्किट से लगी ,वही उन लोगों का कहना है कि हाउसिंग बोर्ड की तरफ से जो आग बुझाने के लिए परिसर में फायर फाइटिंग सिस्टम रक्खा गया है वो काफी साल पहले ही एक्सपायरी हो चुका है उसमें गैस गैस भी नही है,सिर्फ सो पीस है,इतना ही नही कई महीने से लिफ्ट खराब है जिसके लिए कई बार परिसर के लोग हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों को अवगत करा चुके है,लेकिन सिर्फ अस्वाशन दिया जाता है,गौर तलब है हाउसिंग बोर्ड विभाग के कारनामे सिर्फ यही नही जहाँ जहाँ हाउसिंग बोर्ड कालोनी है सभी जगहों की यही दशा है नीचे से लेकर ऊपर तक के अधिकारियों की साठ गाँठ रहती है, इतना ही नही रायपुर के जितनी हाउसिंग बोर्ड की कालोनिया है सब जगह बदहाली देखने को मिलती है,इसके वावजूद प्रशासन ध्यान नही देता,जिसका खामियाजा हाउसिंग बोर्ड में मकान खरीदने वाले जिंदगी भर भुगतते है, फिर हाल आज फायर बिग्रेड की टीम पहुँच कर काफी मस्कत के बाद आग पे काबू पाया, अब देखना ये है इतने के वावजूद क्या हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों के कान में जु रेंगता है, या इसमे भी लीपापोती करके हाथ खड़े कर लेंगे