रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : देश में लगे लॉकडाउन ने आम लोगों के साथ सेलेब्स को भी घर के अंदर रहने पर मजबूर कर दिया है। एक महीने से अधिक घर के अंदर रहते रहते सभी का बुरा हाल हो रहा है, ऐसा ही कुछ हाल एक्ट्रेस हिना खान का भी है, इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, हिना खान का एक फनी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे लॉकडाउन के कारण परेशान नजर आ रही हैं, वीडियो में कोई उनसे लॉकडाउन में उनका हालचाल पूछता है। इसपर हिना बौखला जाती हैं और पागलों की तरह जोर-जोर से सिर घुमाने लगती हैं, बैकग्राउंड में 'हम धीरे-धीरे पागल हो रहे हैं' गाने की आवाज सुनाई दे रही है। लॉकडाउन के बाद से हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, वे अपने वर्कआउट्स और डेली रूटीन के वीडियोज शेयर करती रहती हैं, उन्होंने लोगों से घर के अंदर खुद को सुरक्षित रखने की अपील भी की है और कोरोना से बचने के हर नियम के पालन करने का आग्रह किया है।