रिपोर्ट मनप्रीत सिंग
रायपुर छत्तीसगढ विशेष : महापौर एजाज ढेबर के नेतृत्व में जोन-6 के वार्डों को कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षा के लिए फायर ब्रिगेड,फागिंग मशीन,हैंड स्प्रै मशीन की सहायता से सैनीटाइज किया गया। एआईसी सदस्य समीर अख्तर, पूर्व पार्षद राधेश्याम विभार,जोन-6 आयुक्त विनय मिश्रा, सामाजिक कार्यकर्ताओं,निगम अधिकारियों,कर्मचारियों,सफाई मित्रों ने एन्टी कोरोना वायरस स्प्रे वार्डों की गली, मोहल्ले, कॉलोनी में करवाया। निगम ने जोन-6 के तहत महापौर ढेबर की अगुवाई में जोन-6 कार्यालय से भाटागांव चौक, जलगृह मार्ग से होकर अंतरराज्यीय बस स्टैंड, चांदनी चौक, पुलिस लाइन गेट से सिद्धार्थ चौक, पुराना धमतरी रोड, संतोषी नगर चौक, बोरियाखुर्द, रिंग रोड, सर्विस रोड, लालपुर, पचपेड़ी नाका चौक सहित जोन-6 को सैनिटाइज किया गया। महापौर ढेबर ने तख्ती के माध्यम से तो यमराज और मिकी माउस ने भी अपने अंदाज में जनता को कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव और सुरक्षा के उपाय के प्रति जागरुक किया। लोगों ने महापौर सहित निगम की टीम का ताली-थाली बजाकर और आरती कर आत्मीय स्वागत किया।