रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : उज्जैन, मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं। रोजाना प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से सैकड़ों नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि उज्जैन से 3 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही उज्जैन में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 106 हो गई है। बता दें कि उज्जैन से लगातार कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। देखा जाए तो इंदौर के बाद उज्जैन भी मध्यप्रदेश के हॉट स्पॉट के तौर पर उभर रहा है। इस खबर की पुष्टि सीएमएचओ डॉ अनुसुइया गवली ने की है। बता दें कि उज्जैन में अब तक 17 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
वहीं, दूसरी ओर सीएमएचओ डॉ अनुसुइया गवली ने बताया कि उज्जैन में डॉक्टर को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पूरी मेडिकल टीम को क्वारंटाइन किया गया है। इसके बाद डॉक्टरों की कमी को देखते हुए 52 नए डॉक्टरों की तैनाती करने का फैसला लिया गया , मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2000 के पार पहुंच गई है। आज भी प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कुल 145 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। प्रदेश में अब तक कुल 103 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 302 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं।