रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य मेें अब पुलिस अफसरों और जवानों का भी कोरोना टेस्ट कराया जाएगा। डीजीपी ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। बता दें स्वास्थ्यकर्मियों के साथ-साथ पुलिस भी वायरस के रोकथाम में अहम भूमिका निभा रही है। प्रभावित क्षेत्रों के साथ-साथ पुलिस राज्यभर में अपनी लगातार सेवाएं दे रही है। कई राज्यों में पुलिसकर्मी भी कोरोना से प्रभावित हुए हैं। इंदौर में कोरोना संक्रमित दो टीआई ने दम तोड़ा है। वहीं महाराष्ट्र में भी कई पुलिस जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यहां 48 घंटे में दो जवानोंर की मौत भी हो चुकी है। हालांकि छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया है। राज्य में कुल पांच मरीजों का इलाज जारी है। बाकी सब स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।