छत्तीसगढ़ के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को पत्र लिखकर कोरबा को रेड से ग्रीन जोन करने की मांग


रिपोर्ट मनप्रीत सिंह


रायपुर छत्तीसगढ विशेष :  छत्तीसगढ़ के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को पत्र लिखकर कोरबा को कोरोना (कोविड-19) संक्रमण के तहत रेड जोन से ग्रीन जोन करने की अपील की। ज्ञात हो कि कोरबा जिला अंतर्गत कटघोरा से 27 कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद 16-17 अप्रैल से कोरबा जिला को रेड जोन घोषित कर दिया गया। चूँकि विगत 14 दिनों से कोरबा जिले में नए संक्रमित मामले नहीं मिले हैं और पूर्व में जो कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिले थे वे सभी आज 30 अप्रैल तक पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। ऐसे में कोरबा जिले को रेड जोन से ग्रीन जोन में लाने के लिए राजस्व मंत्री ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखते हुए कहा की यह निर्णय कोरबा जिले के रहवासियों को राहत पहुँचाने में कारगर सिद्ध होगा।जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि जिस प्रकार से सरकार के साथ मिलकर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने कार्य की सराहनीय की  है। स्वास्थ्यकर्मी, सुरक्षाकर्मी व सफाई कर्मियों के जज्बे को वे सलाम करते हैं जिन्होंने अपने व अपने परिवार की परवाह किए बिना दिन रात एक कर दिया और जनता की सेवा में जुटे रहे। उन्होंने पत्रकारों को भी बधाई देते हुए कहा कि जिनके अथक प्रयास से कोरोना वायरस से जुड़े समाचार लोगों तक पहुंच पाए और इस वायरस के प्रति, और अधिक जागरूक और सावधान हुए।उन्होंने कहा कि कोरबा को रेड जोन से ग्रीन में विधिवत परिवर्तित करने के लिए उचित और सार्थक कार्यवाही करने का कष्ट करें। केंद्रीय स्वस्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव को भी पत्र की प्रतिलिपि भेजी गई है। 


Popular posts
ईद-उल-अजहा पर्व पर आज विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते कहा कि ईद-उल-अजहा पर्व हमे भाईचारा एवं एकजुटता का संदेश देता है
Image
अवैध होर्डिंग के खिलाफ निगम करेगा कार्रवाई, आयुक्त रघुवंशी ने दिए निर्देश
Image
सर्दियों में सॉफ्ट और खूबसूरत स्किन के लिए फॉलो करें ये जरूरी टिप्स, कोमल बनेगी त्वचा, ग्लो रहेगा बरकरार
Image
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, व्यापक स्तर पर ‘लॉकडाउन’ लगाने का विचार नहीं - महामारी की रोकथाम के लिये केवल स्थानीय स्तर पर नियंत्रण के कदम उठाये जाएंगे
Image
शरीर को डिटॉक्स करने का एक बेहतरीन तरीका, तलवों पर एक खास तरह की मिट्टी लगाना,
Image
कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आज से पंजीयन शुरू - ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image
रायपुर चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में ​राजधानी रायपुर समता कॉलोनी निवासी युवक पर कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की बात करते हुए ​रायपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की
Image
जल्द ही आप लगवा सकेंगे मनपसंद टीका, विदेशों में बनी वैक्सीन आयात करेगी सरकार
Image