बिजली के मामले में छग बन रहा अग्रणी - देशभर के विद्युत ग्रहो में छत्तीसगढ पॉवर कंपनी को मिला तीसरा स्थान


रिपोर्ट मनप्रीत सिंग


रायपुर  छत्तीसगढ विशेष : भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय अधीन कार्यरत केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण के अनुसार छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी के ताप विद्युत गृहों को देशभर के स्टेट सेक्टर में तीसरे स्थान पर सर्वश्रेष्ठ होने का गौरव प्राप्त हुआ है। साथ ही जनरेशन कंपनी के डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह को देश भर में आठवां सर्वश्रेष्ठ पावर प्लांट का दर्जा मिला है।


उक्त जानकारी जनरेशन कंपनी के प्रबंध निदेशक एन के बिजौरा ने दी। उन्होंने इस ऐतिहासिक उपलब्धि का श्रेय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मार्ग दर्शन सहित चेयरमैन सुब्रत साहू के कुशल नेतृत्व को दिया। पावर कंपनी के चेयरमेन सुब्रत साहू ने उक्त दोहरी मिसाल को प्रदेश के लिए गर्व का विषय बताया। साथ ही जनरेशन कंपनी के एमडी एन के बिजौरा सहित अधिकारियों कर्मचारियों की टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट कार्य शैली को बनाए हुए भविष्य में भी बिजली के मामले में छत्तीसगढ़ को अग्रणी बनाए रखें।
पावर जनरेशन कंपनी को मिली इस उपलब्धि के संबंध में एम डी श्री बिजौरा ने बताया कि देश-भर में कूल 34 स्टेट सेक्टर के अधीन बड़ी संख्या में विद्युत गृहों का संचालन किया जाता है। इनके बीच छत्तीसगढ़ के अनेक पुराने हो चले विद्युत गृहों ने अधिकतम उत्पादन के साथ उच्च प्लांट लोड फैक्टर 67.32 प्रतिशत दर्ज किया है। जिसका आंकलन करते हुए केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण ने देश के सर्वश्रेष्ठ तीन पावर कंपनीज में छत्तीसगढ़ को शामिल कियाइसीतरह सेंट्रल, स्टेट एवं प्रायवेट पावर सेक्टर में शामिल सभी पावर प्लांट्स के बीच छत्तीसगढ़ पावर जनरेशन कंपनी के कोरबा स्थित डीएसपीएम विद्युत गृह को प्रथम दस सर्वश्रेष्ठ विद्युत गृहों की श्रेणी में होने का गौरव प्राप्त हुआ है।
इस संयंत्र में 250-250 मेगावाट की दो इकाईयां क्रियाशील है। कुल 5 सौ मेगावाट क्षमता के इस विद्युत गृह ने उत्कृष्ट कार्यनिष्पत्ति का प्रदर्शन करते हूए 87.61 प्रतिशत पी एल एफ दर्ज किया। विदित हो कि देश के सरकारी बिजली कम्पनियों में पहले नम्बर पर सिंगरैनी कोलीयारीस तथा दूसरे नम्बर पर तेलंगाना पावर जनरेशन कंपनी रही।


Popular posts
ईद-उल-अजहा पर्व पर आज विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते कहा कि ईद-उल-अजहा पर्व हमे भाईचारा एवं एकजुटता का संदेश देता है
Image
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, व्यापक स्तर पर ‘लॉकडाउन’ लगाने का विचार नहीं - महामारी की रोकथाम के लिये केवल स्थानीय स्तर पर नियंत्रण के कदम उठाये जाएंगे
Image
अवैध होर्डिंग के खिलाफ निगम करेगा कार्रवाई, आयुक्त रघुवंशी ने दिए निर्देश
Image
सर्दियों में सॉफ्ट और खूबसूरत स्किन के लिए फॉलो करें ये जरूरी टिप्स, कोमल बनेगी त्वचा, ग्लो रहेगा बरकरार
Image
शरीर को डिटॉक्स करने का एक बेहतरीन तरीका, तलवों पर एक खास तरह की मिट्टी लगाना,
Image
कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आज से पंजीयन शुरू - ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image
रायपुर चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में ​राजधानी रायपुर समता कॉलोनी निवासी युवक पर कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की बात करते हुए ​रायपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की
Image
जल्द ही आप लगवा सकेंगे मनपसंद टीका, विदेशों में बनी वैक्सीन आयात करेगी सरकार
Image