रिपोर्ट मनप्रीत सिंग
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : बेमेतरा में गैस लीकेज से लगी भीषण आग, माँ-बेटी झुलसी दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया है, इलाज जारी। जिले में गैस टंकी लीकेज होने के कारण भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा खाना बनाते समय हुआ, इस हादसे में खाना पका रही माँ और बेटी बुरी तरह से झुलस गई हैं। यह घटना बेमेतरा थाना के ग्राम धोलिया गांव की है, जहां गैस लीकेज की वजह से लगी आग में माँ-बेटी झुलस गई। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका इलाज जारी है।