रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : बलौदाबाजार वन मंडल अंतर्गत अर्जुनी परिक्षेत्र में वन कर्मियों द्वारा छापामार कार्यवाही करते हुए, इमारती काष्ठ सागौन के जब्ती के साथ दो व्यक्तियो पर, वन अधिनियम के तहत कार्यवाही किए जाने की खबर आ रही है, बताया जाता है कि बलौदा बाजार वन मण्डल के अंतर्गत अर्जुनी परिक्षेत्र के ग्राम नरधा से, शिव नारायण साहू वल्द हेमलाल साहू के घर से छापामार कार्यवाही करते हुए, वन कर्मियों ने लगभग 0.250 घन मीटर संग्रहित अवैध सागौन काष्ठ जब्त किया, नरधा ग्राम के ही शिव दयाल केंवट वल्द छेडूराम केंवट के घर से 0.167 घन मीटर के अवैध सागौन काष्ठ, जिसकी कीमत लगभग 25000 रुपये बताई जाती है जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध, भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 विनिर्दिष्ट वनोपज रखना, छत्तीसगढ़ वनोपज व्यापार विनियम अधिनियम 1969 की धारा, 15 एवं 16 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है, " alt="" aria-hidden="true" /> संपूर्ण छापामार कार्यवाही के बारे में बताया जाता है कि, यह कार्यवाही वन मण्डलाधिकारी श्री आलोक तिवारी, उप वन मण्डलाधिकारी श्री उदयसिंह ठाकुर के मार्ग दर्शन, तथा परिक्षेत्राधिकारी श्री टी आर वर्माके निर्देशन में की गई, सागौन छापामार कार्यवाही और तलाशी में पूरा वन अमला बड़ी मुस्तैदी और चुस्ती दुरुस्ती के साथ विवेचना कर, इमारती काष्ठ सागौन को जब्ती किया गया, पूरे प्रकरण के संदर्भ में बताया जाता है कि, विगत कुछ दिनों से परिक्षेत्राधिकारी श्री टी आर वर्मा को अर्जुनी वन परिक्षेत्र के, वन ग्राम नरधा में अवैध रूप से सागौन संग्रहण की लगातार खबरे मिल रही थी, जिसे संज्ञान में लेकर गश्ती दल को ग्राम पर चिन्हित आरोपियों पर नज़र रखने कहा गया, वास्तविकता ज्ञात होने पर अपने उच्च अधिकारियों को, जिसमे बलौदाबाजार वन मण्डलाधिकारी श्री आलोक तिवारी एवं उप वन मण्डलाधिकारी श्री उदय सिंह ठाकुर को वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया, तथा उनके मार्ग दर्शन ले कर परिक्षेत्राधिकारी श्री टी आर वर्मा के निर्देशन में, संयुक्त वन कर्मियों की टीम के साथ छापामार कार्यवाही की गई, तथा कुल 62000 की बेशकीमती इमारती सागौन काष्ठ के साथ आरोपियों को धर दबोचा, उक्त साहसिक कार्य मे मैदानी अमले की भूमिका भी सराहनीय रही है, जिनमे मुख्यतः श्री लक्ष्मी प्रसाद श्रीवास्तव उप वन क्षेत्रपाल, संतराम ठाकुर वनपाल, सहायक परिक्षेत्राधिकारी अर्जुनी, सुखराम छात्रे वनपाल, सहायक परिक्षेत्राधिकारी महराजी, संतोष चौहान, सहायक परिक्षेत्राधिकारी गिन्डोला, वन रक्षक हरिराम साहू, चन्दरभुवन मनहरे, तृप्ति जायसवाल, नरोत्तम पैकरा, राजेश्वर प्रसाद वर्मा, सोहनलाल यादव, कृष्ण कुमार कुशवाहा, गिरिजा प्रसाद कैवत्य, सुशील पैकरा, प्रवीण कुमार अडिले, खगेश्वर ध्रुव, भानु प्रताप आज़ाद, धरम सिंह बरिहा, प्रेम चंद घृतलहरे, भागवत प्रसाद श्रीवास, भागीरथी सोनवानी, फिरत राम यादव श्रीमति सुनीता कंवर, गोविंदराम निषाद, वन चौकीदार भरत लाल साहू, तथा सुरक्षा कर्मियों का विशेष योगदान रहा
अर्जुनी परिक्षेत्र के ग्राम नरधा में 62 हजार की सागौन जब्त दो व्यक्तियों पर हुई कानूनी कार्यवाही
रिपोर्ट मनप्रीत सिंग