रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ विशेष ; अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान {AIIMS}रायपुर से बुधवार देर शाम दो और कोरोना रोगी को छुट्टी दे दी गई है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि दोनों पुरुष रोगी कोरोना वायरस के दो टेस्ट में लगातार नेगेटिव पाए गए। इसके बाद दोनों को एम्स के चिकित्सकों की टीम ने बुधवार को डिस्चार्ज करने का निर्णय लिया। अब एम्स में कोविड-19 के 8 मरीजों का उपचार जारी है। बता दें कि प्रदेश में अब तक 36 मरीजों में से 28 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।