रिपोर्ट मनप्रीत सिंग
रायपुर छत्तीसगढ विशेष : कोरोना संक्रमण की वजह से लॉकडाउन के बीच डीपीआई ने सभी कलेक्टरों को पत्र लिखकर 15 जून प्रदेश में आगामी सत्र में खोले जाने वाले अंग्रेजी मीडियम के सरकारी स्कूलों को खोलने का फैसला लिया है। डीपीआई जितेंद्र शुक्ला ने सभी 28 जिलों के कलेक्टर को पत्र लिखकर अंग्रेजी स्कूल खोलने को लेकर जानकारी मांगी है।
जितेंद्र शुक्ला ने पत्र में लिखा है कि आगामी सत्र में खोले जाने वाले अंग्रेजी मीडियम के सरकारी स्कूलों को 15 जून से खोलने की प्रस्तावित तारीख के मुताबिक खोलने की पूरी व्यवस्था कर ली जाए, अगर किसी कारण की वजह से स्कूल प्रारंभ नहीं हो पा रहे हैं तो 5 दिन के भीतर उसकी जानकारी उपलब्ध कराई जाए।
डीपीआई ने सभी कलेक्टरों को इस बाबत निर्देश दिया गया है कि वो कोरोना के मद्देनजर जारी गाईडलाइन के मुताबिक अंधोसंरचना तैयार करने का कार्य प्रारंभ कर दें। साथ ही राशि बाबत भी जानकारी शिक्षा विभाग ने जारी की है।