रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष ; उत्तर प्रदेश के एक ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान ने जो मृत्यु प्रमाण पत्र (Death certificate) जारी किया वह सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. कारण यह है कि सभी मृत्यु प्रमाण पत्र के शब्द पढ़कर हंसे कि रोए नहीं समझ पा रहा है.
दरअसल ग्राम प्रधान द्वारा जारी मृत्यु प्रमाण पत्र में मृत्यु की तिथि के साथ अंतिम पंक्ति जो लिखी है वह बड़ी ही हास्यास्पद है. ग्राम प्रधान ने लिखा है उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं. अब लोग सोच रहे हैं कि मृत्यु के बाद क्या उज्जवल भविष्य हो सकेगा. लेकिन हो सकता है कि उन्होंने मृत्यु के बाद उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हो. इसलिए इसे गलत नहीं समझा जाना चाहिए. यह बात जरूर है कि मृतक की आत्मा को खुशी मिली होगी कि उसके उज्जवल भविष्य की कामना उनके ग्राम प्रधान ने की है ऐसे ग्राम प्रधान को सभी सभी मृतक बधाई जरूर देंगे.